Shah Rukh Khan Tweet: पठान मूवी की वजह से आजकल शाहरुख खान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बेशरम रंग गाने को लेकर भी ऐसा विवाद छिड़ा कि दो ग्रुप्स बन गए हैं, एक ग्रुप जो पठान मूवी (Pathan Movie) का सपोर्ट कर रहा है और दूसरा ग्रुप जो इस मूवी के खिलाफ बात कर रहा है. इसी बीच शाहरुख ने अपने फैंस से बातचीत करने के लिए #asksrk सेशन शुरू किया था.
पठान मूवी पर चल रहा बवाल
शाहरुख खान जैसे ही अपने फैंस से जुड़े, उनके चाहने वाले लोगों ने एक के बाद एक सवालों की बौछार शुरू कर दी. शाहरुख खान ने भी उनके फैंस के सवालों का जवाब देने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान शाहरुख खान ने एक यूजर को ऐसी नसीहत दे दी कि उनका ट्वीट वायरल (Viral) ही हो गया. पहले आप भी इस ट्वीट को जरूर पढें…
Ghar se khaana kha ke jaana popcorn ki zarurat nahi padhegi…#Pathaan https://t.co/xWXSLqFh21
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
शाहरुख ने कर दिया ऐसा ट्वीट
दरअसल एक यूजर ने शाहरुख से कहा कि जिस दिन उनकी फिल्म पठान रिलीज होगी, तो पहले दिन थिएटर में फ्री पॉपकॉर्न करवा दें क्योंकि ये काफी महंगा है. अगर ऐसा होगा तो यूजर (Social Media User) पठान जरूर देखने जाएगा. इसके जवाब में शाहरुख ने यूजर से कह दिया कि वो खाना घर से खाकर जाएं जिससे उन्हें पॉपकॉर्न की जरूरत नहीं पड़ेगी. शाहरुख खान का ये रिप्लाई आग की तरह फैल रहा है और लोगों का ध्यान भी खींच रहा है.
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
शाहरुख के इस जवाब पर लोग अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सच तो ये है कि ये बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actors) फीस बहुत लेते हैं, जिसकी वजह से टिकट काफी महंगा हो जाता है. कई लोग जहां इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं